बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- नरसेना। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में बलिदान हुए प्रभात गौड़ का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव पहुंचा। उनके अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की। पूरा क्षेत्र देशभक्ति नारों से गूंज उठा। सांसद डा. भोला सिंह, सेना के ब्रिगेडियर अजय कुमार, जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम के गुडुर वन क्षेत्र में आतंकवादियों से सेना और पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। इस ऑपरेशन में नरसेना थाना क्षेत्र के गांव पाली आनंद गढ़ी निवासी जेसीओ पैरा कमांडो प्रभात गौड़(46) पुत्र सत्य प्रकाश गौड़ ने आतंकवादियों से डटकर मुकाबला किया। आतंकवादी के साथ मुठ...