चतरा, अक्टूबर 9 -- चतरा संवाददाता शहीद पुलिस उपाधीक्षक विनय भारती के शहादत दिवस पर बुधवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त कीर्तिश्री और पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे। सभी ने विनय भारतीय पार्क में स्थ्ज्ञित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी तथा सदर थाना प्रभारी भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि 8 अक्टूबर 2005 को कुंदा थाना क्षेत्र के बनियाडीह पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए जाल में ड्यूटी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक विनय भारती वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस घटना में सीआरपीएफ के डीएसपी जेडई अमर सहित 11 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। राज्य पुलिस बल द्वारा उस दिन दिखाए गए साहस, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान को आ...