चंदौली, मई 20 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर के चंदवक थाने में तैनात 35 वर्षीय पुलिस जवान दुर्गेश सिंह के उपर शनिवार की देर रात पशु तस्करों ने पिकअप से रौंदते हुए फरार हो गये थे। जिनका ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को दूसरे दिन में भी गांव में मातम पसरा रहा। सुबह से ही ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधियों और शुभ चिंतकों का तांता लगा रहा। बड़ा भाई के घर पहुंचते ही परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। उकनी बीरम राय गांव के दीनानाथ के दो पुत्र राजीव रंजन सिंह और दुर्गेश सिंह और चार पुत्री है। राजीव रंजन एयरफोर्स में जोधपुर में तैनात है। दुर्गेश सिंह जौनपुर के चंदवक थाने में तैनात था। शनिवार की देर रात पशु तस्करों के आने की सूचना पर पुलि...