नोएडा, अक्टूबर 21 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर मंगलवार को शहीद स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र (रीथ) अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि समारोह के बाद पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने तीन शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से भेंट की। पुलिस आयुक्त ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से संवेदना व्यक्त कर उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस बलिदान और सेवा का पर्याय है। हमारे शहीद पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। उनका यह सर्वोच्च बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और पुलिस परिवार सदैव उनके परिजनों के साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम में पुलिस बैंड की धुनों और अनुशासित परेड क...