आरा, अक्टूबर 22 -- -शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दी गयी सलामी, कर्तव्यों के पालन की ली गयी प्रतिज्ञा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता संस्मरण दिवस के मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। इसके तहत पुलिस केंद्र में एसपी राज सहित अन्य अफसरों की ओर से शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया गया। दो मिनट का मौन रख शहीदों को शोक सलामी दी गयी। शहीदों की कुर्बानियों को याद किया गया। इस अवसर पर शहीद आठ पुलिसकर्मियों के परिजनों को शॉल और फूल-माला दे सम्मानित किया गया। साथ ही शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों की ओर से स्थापित आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए शौर्यपूर्ण भाव से कर्तव्यों का पालन करने की प्रतिज्ञा ली गयी। इस अवसर पर एसपी की ओर से शहीदों के जीवन और उनके साहसिक कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि कर्तव्यों बलि बेदी ...