गुमला, जून 30 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित चर्च मोड़ के समीप रविवार को शहीद पीटर टोप्पो का 36वां शहादत दिवस भावपूर्ण तरीके से मनाया गया। मौके पर सीआरपीएफ के पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों,परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीआरपीएफ 158 बटालियन के इंस्पेक्टर राम नरेश ने शहीद पीटर टोप्पो के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि वे एक सच्चे देशभक्त थे। जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हवलदार पीटर टोप्पो वर्ष 1989 में पंजाब में तैनात थे। जहां 29 जून को आतंकवादियों की गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहीद के सम्मान में सीआरपीएफ 158 बटालियनकी ओर से उनके पुत्र अंजलुस टोप्पो और पुत्री दिव्या टोप्पो को अंगवस्त्र, कैंटीन कार्ड एवं मेडिकल सुवि...