शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नववर्ष के साथ ही जनपद शाहजहांपुर में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल शुरू की गई है। अब शहीद पार्क में हर शनिवार शाम को नियमित रूप से संगीत संध्या का आयोजन होगा। इस पहल का उद्देश्य शहर के लोगों को तनाव से राहत देना और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना है। जिला प्रशासन की ओर से इसे एक ओपन प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां गायन, वादन और अन्य संगीत प्रस्तुतियों के जरिए कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने बताया कि संगीत संध्या में परफॉर्म करने के लिए बड़े कलाकारों के साथ-साथ उभरते टैलेंट और इच्छुक लोग भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 6387343153 पर एक मिनट का वीडियो क्लिप...