भदोही, नवम्बर 30 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पास स्थित शहीद पार्क में बिरसा मुंडा का प्रथम वर्षगांठ मनाया गया। इसमें बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला शोध प्रमुख बलराम गौंड ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा जी की मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षगांठ मनाई गई। प्रतिमा पर फुल अर्पित कर नमन किया गया। समाज को शिक्षित व मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। समाज का हर वर्ग जब अच्छी शिक्षा ग्रहण करेगा तो समाज आगे बढ़ेगा और समाज को एक नई दिशा मिलेगी। इस मौके पर जिला महामंत्री संतोष कुमार गोंड, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड, राजकुमार, अशोक कुमार, धनंजय, लल्लू, छेदीलाल गौड़ आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...