चाईबासा, जनवरी 31 -- चाईबासा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ( शहीद दिवस) पर 30 जनवरी गुरुवार को स्थानीय शहीद पार्क परिसर में टी.पी.एस एल. ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अमर जवान ज्योति स्थल में तथा महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। मौके पर जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव एवं अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला। निरंजन प्रसाद साव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में महात्मा गांधी की बातें आज भी प्रासंगिक हैं। राजाराम गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों में शांति, अहिंसा, सत्य, और ईमानदारी तथा करुणा जैसे मूल्य शामिल है। जिनको आत्मसात करके हम अपने जीवन पथ के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य से जयसवाल शौडिंक विकास मंच क...