सराईकेला, जनवरी 2 -- खरसावां, संवाददाता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि खरसावां स्थित शहीद पार्क को भव्य यादगार स्थल के रूप में विकसित कर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्थल केवल स्मारक नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए शहीदों के बलिदान और संघर्ष की जीवंत पहचान होगा। उन्होंने कहा कि खरसावां के वीर शहीदों का त्याग झारखंड के इतिहास का अमूल्य अध्याय है। राज्य सरकार का दायित्व है कि उनके बलिदान को सम्मान दिया जाए और उनकी स्मृतियों को संरक्षित रखा जाए। शहीद पार्क के विकास से लोग शहीदों के संघर्ष और इतिहास को नजदीक से जान सकेंगे। शहीद पार्क को सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ यहां मूलभूत सुविधाओं, सौंदर्यीकरण और जानकारीपरक संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। जिससे कि यह स्थल एक प्रेरणास्रोत के रूप में विकसित हो सके। मुख्यमंत्री न...