पिथौरागढ़, अप्रैल 27 -- बेरीनाग। मनोली-दबोली सड़क अब शहीद सहायक कमाण्डेंट चारू चन्द्र पाठक के नाम से जानी जाएगी। रविवार को लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क में शहीद के नाम का बोर्ड लगाकर उन्हे श्रद्धांजलि दी। शहीद के नाम पर सड़क रखे जाने से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यह शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस पहल से युवा पीढ़ी भी देश सेवा के लिए प्रेरित होगी। बता दें कि शहीद पाठक ने अपने जान की परवाह किए बिना अपने साथियों की जान बचाई। वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके सम्मान में पैतृक गांव को जोड़ने वाली सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखने की घोषणा की थी। यहां लोनिवि के ईई मनोज कुमार भट्ट, अपर सहायक अभियन्ता विनोद प्रकाश सिह, थाना प्रभारी महेश जोशी, मोहन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...