बहराइच, अप्रैल 30 -- बहराइच, संवाददाता। पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों की स्मृति में मिहींपुरवा कस्बे में मंगलवार को एक मौन एवं गरिमामय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यह आयोजन बेसिक शिक्षा परिवार मिहींपुरवा की ओर से किया गया। सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और आतंकवादी घटना की निंदा करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे सर्वोदय इंटर कॉलेज मिहींपुरवा परिसर से कैंडल मार्च के साथ हुई। कल मार्च का नेतृत्व वरिष्ठ शिक्षक सगीर अंसारी ने किया। गल्ला मंडी पहुंचकर सभी शिक्षको ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की। सगीर अंसारी, चंद्रेश कुमार राजभर, सुनील कुमार दुबे, सर्वेश वर्मा, आसिफ खान, गौरव दुबे, हर...