गिरडीह, मई 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवान मनीष रंजन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल उनके शोक संतृप्त परिवार से झालदा स्थित आवास (पश्चिम बंगाल) में मिला। इस महासंघ के प्रतिनिधि दल का नेतृत्व महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने किया। प्रतिनिधि मंडल की इस यात्रा में सिर्फ सांत्वना नहीं, बल्कि सांस्कृतिक कर्तव्य की अभिव्यक्ति थी। शहीद मनीष रंजन के पिता और भाई विनीत रंजन से भेंट कर दल ने अपनी संवेदना प्रकट की। राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि शहीद मनीष रंजन केवल परिवार नहीं, संपूर्ण ब्राह्मण समाज और राष्ट्र के गौरव हैं। उनके बलिदान को ब्राह्मण समाज स्मृति में चिरस्थायी बनाएगा। ब्राह्मण महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महासचिव आचार्...