पिथौरागढ़, नवम्बर 20 -- पिथौरागढ़। आशीष भटगांई ने शहीद परिवारों से संबंधित प्रस्तावों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। नगर के टकाना स्थित जिला सभागार में बीते रोज डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण की त्रैमासिक बैठक हुई। इस दौरान आगामी 16 दिसंबर को मनाए जाने वाले विजय दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल करम सिंह बिष्ट ने जनपद में सैनिक कल्याण से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। डीएम ने कहा कि यह बैठक हर तीन महीने में नियमित रूप से आयोजित की जाए और सैनिकों और आश्रितों की समस्याओं का समाधान किया जाए। कहा कि ब्लॉक स्तर पर प्राप्त शिकायतों को समिति के संज्ञान में लाया जाए। साथ ही सप्ताह में एक दिन सैनिक संगठनों के लिए एक समर्पित कक्ष उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोग ...