मधुबनी, सितम्बर 28 -- मधुबनी,एक संवाददाता। आरके कॉलेज में छात्र संघर्ष समिति की ओर से रामकृष्ण महाविद्यालय में शनिवार को शहीद परमेश्वर यादव का शहादत दिवस समारोह मनाया गया। शहादत दिवस समारोह की अध्यक्षता छात्र संघ अध्यक्ष राहुल पासवान ने की। छात्र संघर्ष समिति से जुड़े सैकड़ो छात्र नौजवान और युवाओं ने शाहिद परमेश्वर यादव अमर रहे के नारे के साथ शाहिद परमेश्वर जी के स्मारक पर माल्यार्पण किया। साथ ही रामकृष्ण महाविद्यालय के संस्थापक रामकृष्ण पूर्व एवं शहीद राजेश्वर यादव के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि शहीद परमेश्वर यादव छात्रों के लिए मसीहा थे । उन्होंने जीवन भर हमेशा छात्रों के हक व अधिकार के लिए संघर्ष किया। उन्होंने छात्रों के हक व अधिकार के लिए कई आंदोलन आयोजित किए । शहीद परमेश्वर यादव ...