लखनऊ, जुलाई 6 -- शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास रविवार तड़के तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। वहीं, एक साथी घायल हो गया। तीनों दोस्त कैंट स्थित दोस्त के घर पार्टी कर महोबा लौट रहे थे। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महोबा के खन्ना गांव निवासी दीपेश (22) व मध्यप्रदेश के टिकरी गांव निवासी अंकित (25) एक साथ मार्केटिंग का काम करते थे। शनिवार को दीपेश और अंकित कार से कैंट स्थित दिलकुशा में रहने वाले दोस्त रुद्र के साथ आये थे। रात में पार्टी करने के बाद रविवार तड़के तीनों दोस्त कार से महोबा जा रहे थे। करीब पांच बजे वह शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास पहुंचे थे तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों ...