लखनऊ, नवम्बर 10 -- शहीद पथ पर चलती कार के गेट से लटककर एक युवती के कपड़े उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में कार का नंबर गाजियाबाद का बताया जा रहा है। रविवार को युवती की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में दिख रहा है कि शहीद पथ पर एक कार तेज रफ्तार से फर्राटा भर रही है। कार के गेट का शीशा खोलकर युवती उससे लटक गई और चलती कार में अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इस बीच, दूसरे वाहन पर सवार लोगों ने युवती की इस हरकत का वीडियो बना लिया। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह ने बताया कि कार का नंबर गाजियाबाद का है। नंबर के आधार पर कार व उसमें सवार लोगों की तलाश की जा रही है।...