लखनऊ, जुलाई 6 -- बिजनौर स्थित शहीद पथ पर खराब खड़े डंपर में तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। टक्कर इतनी जेारदार थी की ड्रक सर्विस रोड पार कर बाउंड्रीवॉल में घुस गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, खलासी घायल हो गया। कानपुर के चौबेपुर निवासी ड्राइवर करन कटेरिया (26) खलासी कमल के साथ बिहार से मक्का लेकर कानपुर जा रहे थे। वह शनिवार सुबह पांच बजे बिजनौर स्थित शहीद पथ पर पहुंचे ही थे तभी सड़क किनारे खराब खड़े डंपर से ट्रक टकरा गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने करन और कमल को अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने करन को मृत घोषित कर दिया। करन अविवाहित थे। परिवार में पिता कन्हैया, मां मालती देवी व तीन भाई हैं। इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद राणा के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...