लखनऊ, मई 20 -- लखनऊ, संवाददाता बिजनौर शहीद पथ स्थित अण्डरपास पुल से एक महिला ने कूद कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। पति से विवाद के बाद से महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह घर से बिना बताए निकली थी। इस बीच अण्डरपास से महिला को छलांग लगाने का प्रयास करते देख सिपाहियों ने रोक लिया। इंस्पेक्टर अरिवंद कुमार राणा ने बताया कि मंगलवार दोपहर औरंगाबाद अण्डरपास पर एक महिला खड़ी थी। उसने रेलिंग पर चढ़ कर कूदने का प्रयास किया। राहगीरों की सूचना पर गश्त कर रहे सिपाही मौके पर पहुंचे और महिला को रोका। पूछताछ में पता चला कि महिला की शादी पारा निवासी युवक से हुई थी। दम्पति के बीच विवाद है, जिसके कारण महिला मायके में रहती है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला को परिवार के सुपुर्द किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...