पिथौरागढ़, दिसम्बर 30 -- बेरीनाग। पांखू डाडल के शहीद नैत्र सिंह का गांव भी अब शीघ्र ही सड़क सुविधा से जुड़ जाएगा। मंगलवार को शहीद की मां रोमती देवी ने मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत डाडल गांव के लिए बनाई जा रही सड़क का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटा देश के लिए शहीद हुआ था, आज शहीद के नाम पर गांव में सड़क का निर्माण हो रहा है। बेट का नाम हमेशा अमर रहेगा। उन्होंने गांव तक सड़क का निर्माण करने के लिए लिए सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।ज्येष्ठ प्रमुख धीरज बिष्ट और पूर्व जिला पंचायत सदस्य भीम कुमार ने कहा की शहीद नेत्र सिंह का देश के लिए बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा। भविष्य में शहीद के नाम पर अन्य विकास कार्य भी किए जाएंगे। यहां भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कार्की, जिला पंचायत सदस्य विमला देवी, दीपक कार्की, लछम सिंह, हर्ष स...