चतरा, सितम्बर 9 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि। प्रखंड के बेंगोकला पंचायत अंतर्गत केंदुवा सहोर स्थित शहीद नीलाम्बर पीताम्बर खेल मैदान मे सोमवार को सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष सिकेंद्र खरवार, बेंगोकला के उप मुखिया चन्द्रदेव ठाकुर ने फुटबॉल किक मारकर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। जेएलकेएम नेता ने कहा कि खेल से युवा अपना पहचान बना सकते हैं। खेल से शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है खेल को अनुशासन तरीके से खेल भवाना के साथ खेले, टूर्नामेंट का प्राइज प्रथम पुरस्कार बीस हजार, द्वितीय पुरस्कार पंद्रह हजार, तृतीय पुरस्कार दस हजार है। हरिओखार स्पोर्ट क्लब केंदुवा सहोर के आयोजक कार्यकत्र्ताओ ने कहा की टूर्नामेंट में कुल 24 टीम भाग लिया है। उद्घाटन मैच अमकुदर टीम एवं केंदुवा सहोर के टीम खेला गया। जिसमे 1-0 से अमक...