लातेहार, दिसम्बर 19 -- लातेहार, संवाददाता। शहीद नीलांबर-पीतांबर के वंशज स्वर्गीय रामनंदन सिंह खरवार के निधन पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया। उपायुक्त ने लातेहार सदर प्रखंड के कोने गांव स्थित स्व. रामनंदन सिंह खरवार के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उपायुक्त ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना की। उपायुक्त ने कहा कि स्व. रामनंदन सिंह खरवार जी अत्यंत सरल, ईमानदार एवं सत्यनिष्ठ व्यक्ति थे। उनका सामाजिक जीवन प्रेरणादायी रहा है और उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ज्ञात हो कि स्व. रामनंदन सिंह खरवार शहीद नीलांबर-पीतांबर के वंशज थे एवं पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। शुक्रवार की दोपहर लगभग...