देवघर, सितम्बर 12 -- मधुपुर। स्थानीय विधायक सह सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि कजरा गांव के वीर सपूत शहीद नीरज चौधरी ने सियाचिन की बर्फ़ीली चोटियों पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए यह घोषणा की जाती है कि उनकी स्मृति में कजरा चौक पर नीरज की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो आने वाली पीढ़ियों को उनके शौर्य और देशभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी। मंत्री हफीजुल हसन ने स्वास्थ्य कारणवश व्यक्तिगत रूप से शोकसभा में शामिल न हो पाने पर गहरा खेद व्यक्त किया। उनके प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने उपस्थित होकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और सरकार की ओर से संवेदनाएं प्रकट की। मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि शहीद नीरज चौधरी का बलिदान झारखंड और पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। हमार...