देवघर, सितम्बर 18 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। बुधवार को गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे कजरा टंड़ेरी गांव जाकर लद्दाख के सियाचिन में शहीद अग्निवीर नीरज चौधरी के परिजनों से मिले और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। कहा कि शहीद नीरज ने मां भारती के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी गौरव गाथा को कभी नहीं भूलाया जाएगा। कहा गांव की सड़क और शहीद नीरज चौधरी की प्रतिमा अपने निजी खर्च से खुद बनवाएंगे। किसी फंड या चंदा- चिट्ठा की जरूरत नहीं। शहीद की मां के इच्छा अनुसार कजरा गांव में ही शहीद अग्निवीर नीरज चौधरी की प्रतिमा लगेगी, ताकि युवा पीढ़ी को हमेशा इनके गौरव गाथा से प्रेरणा मिलती रहे। 22 अक्टूबर से काम चालु हो जाएगा। मौके पर भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, भारत लाल भैया, अधीर चंद्र भैया, संजय यादव, देवता पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंद...