बोकारो, दिसम्बर 10 -- झारखंड आंदोलन के युवा प्रणेता अमर शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार को आलकुशा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में स्मारक समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष ज्योति लाल महतो ने की, जबकि संचालन सचिव इस्लाम अंसारी ने किया। बैठक में शहीद निर्मल महतो की जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। समिति ने निर्णय लिया कि जयंती कार्यक्रम के उपरांत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोकगायिका रेवती देवी महतो अपनी प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम के माध्यम से झारखंडी संस्कृति, शहीद निर्मल महतो के विचार और उनके संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संदेश दिया जाएगा। बैठक में मिथलेश कुमार महतो, मनोज महतो, जगन्नाथ रजवार, युधिष्ठिर हाजरा, छोटेलाल महतो, निताई मह...