देवरिया, जून 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। सिक्किम में बादल फटने के दौरान 2023 में शहीद हुए देवरिया के जंगल ठकुरही गांव के रहने वाले सेनानायक संदीप मिश्र की पत्नी श्वेता मिश्रा को शुक्रवार को अनुकंपा के आधार पर लिपिक की नियुक्ति पत्र दिया गया। साथ ही उनकी तैनाती जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय दी गई है। जंगल ठकुरही के रहने वाले सेना के सेवानिवृत्त जवान गंगाधर मिश्र के दूसरे नंबर के बेटे संदीप मिश्र 2009 में सेना के मेडिकल कोर में भर्ती हुए। 2023 में उनकी तैनाती सेनानायक के पद पर पश्चिम बंगाल के बिना गोड़ी में थी। कुछ दिन पहले वह अभ्यास के लिए सिक्किम गए थे। अभ्यास से लौटते समय 4 अक्टूबर 2023 को बदल फट गया और वह शहीद हो गए। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डा.सुधाकर त्यागी द्वारा श्वेता मिश्रा को नियुक्ति पत्र व शासन से ...