बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- शहीद नायक विकास पंवार की 15 वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उनके पैतृक गांव रहमापुर स्यावली में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कर्नल (रि.) जयप्रकाश सिंह, विंग कमांडर वी.के. शर्मा, कैप्टन बदन सिंह राठी तथा कैप्टन इरकान अली ने भाग लेकर शहीद को नमन किया। 5 जाट रेजिमेंट से आई आगंतुक टीम सूबेदार राजपाल सिंह एवं अन्य ने भी शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें प्रथम स्थान रहमपुर स्यावली विद्यालय की छात्रा चांदनी ने प्राप्त किया, जिसे 3100 रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे चित्स...