मिर्जापुर, जुलाई 8 -- मिर्जापुर। स्वतंत्रता संग्राम में भारत माता के चरणों में आपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव के जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने नारघाट स्थित शहीद उद्यान में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। ख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव रहे। उन्होंने शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश के प्रति समर्पित होने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमें उनके आदर्शो को आपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए और देश हित में प्राणों को न्योछावर करने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। संचालन जिलाध्यक्ष महामंत्री सुजीत श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विजय श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, गिरिजेश सिन्हा आदि वक्ताओं ने अप...