गोरखपुर, जनवरी 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र वंदन समिति और अखंड हिंद फौज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शहीद नमन तिरंगा यात्रा भव्यता और राष्ट्रभक्ति के जयघोष के साथ संपन्न हुई। तिरंगे के सम्मान और अमर शहीदों की स्मृति में निकाली गई इस यात्रा में हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। पूरा शहर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। यात्रा का शुभारंभ शास्त्री चौराहे पर पूर्व मेयर सत्य पांडेय, सरदार जसपाल सिंह, संस्था अध्यक्ष विजय कुमार खेमका, समाजसेवी सुधा मोदी और पूजा गुप्ता द्वारा तिरंगा फहराकर किया गया। हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागी कचहरी चौराहा और गोलघर होते हुए पुनः शास्त्री चौराहे पर पहुंचे। बैंड-ढोल और देशभक्ति गीतों ने माहौल को और जोशीला बना दिया। कार्यक...