आगरा, दिसम्बर 25 -- सदर के शहीद नगर इलाके में बीच सड़क पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरुवार को वीडियो पुलिस को भी मिला। पुलिस घटनास्थल पर छानबीन करने पहुंची। पुलिस का कहना है कि घटना 19 दिसंबर की बताई जा रही है। अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। सोशल मीडिया पर 23 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। इसमें सड़क पर मारपीट हो रही है। एक लड़के को कुछ युवक पीट रहे हैं। वीडियो में ट्रैफिक चलता दिख रहा है। मारपीट होती देख राहगीर सहम जाते हैं। इंस्पेक्टर सदर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो पुलिस को भी सोशल मीडिया से मिला। पुलिस मौके पर जांच करने गई थी। घटनास्थल पर दुकानदारों से बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी। मारपीट करने वाले चले गए थे। उन्हें यह जानकारी नहीं है कि मारपीट किसके बीच हुई थी। पुलिस व...