हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- लालकुआं। सैनिक कल्याण निदेशालय देहरादून द्वारा आयोजित शहीद सम्मान यात्रा के अंतर्गत मंगलवार को लालकुआं के वीर शहीद नायब सूबेदार धर्मेंद्र गंगवार के घर से सोल्जर बोर्ड के अधिकारियों, पूर्व सैनिकों एवं गणमान्य लोगों ने पवित्र मिट्टी उठाकर सैन्य धाम देहरादून के लिए रवाना की। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई। आंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने कहा कि धर्मेंद्र गंगवार की शहादत सदैव याद रखी जाएगी। आश्वासन दिया कि भूमि उपलब्ध होते ही उनकी मूर्ति लालकुआं में विधायक निधि से स्थापित की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि शहीदों के घरों से मिट्टी एकत्र करने का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रमेश सिंह अधिकारी, शहीद के पिता रामपाल गंगवार, मां सुशीला गंगव...