लखीसराय, मई 20 -- लखीसराय, ए.प्र.। बढ़ती भीषण गर्मी और तीव्र तापमान को देखते हुए लायंस क्लब ने जनहित में आम नागरिकों विशेषकर राहगीरों, मजदूरों, विद्यार्थियों एवं वृद्धजनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शहीद द्वार ट्रैफिक पोस्ट के पास वाटर कूलर सोमवार को लगाया है। लायंस क्लब के चार्टर सदस्य डा. प्रवीण कुमार सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति में वाटर कूलर को चालू कर आम लोगों के लिए सुपूर्द किया गया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन संजीव स्नेही, सचिव लायन संजीव कुमार तथा क्लब सक्रिय सदस्य मनोरंजन कुमार, मुकेश सिन्हा, गौतम गिरियगे, अरविंद भारती और धर्मेन्द्र कुमार आर्य भी मौजूद थे। नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान ने इस अवसर पर उपस्थित होकर क्लब की पहल को सराहा और भविष्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा से सम...