लखीसराय, नवम्बर 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के शहीद द्वार के पास यातायात पुलिस द्वारा गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट और आवश्यक कागजात के बिना वाहन चला रहे बाइक चालकों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की गई। जांच अभियान में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों पर लगभग 25,000 का चालान काटा गया। अभियान का नेतृत्व यातायात डीएसपी अजय कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए वाहन चालकों के बीच जागरूकता बढ़ाना जरूरी है। इसी उद्देश्य से शहर के विभिन्न स्थानों पर ऐसे जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना न सिर्फ कानूनी बाध्यता है, बल्कि जीवन रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। जांच के दौरान कई वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा एवं आरसी ज...