लखीसराय, फरवरी 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहीद द्वार के पास यातायात पोस्ट के पीछे कुछ लोगों के द्वारा रविवार को मंडी लगाकर जानवर का मीट बेचा जाता है। जिससे सडक पर गुजरने वाले लोगों व यातायात पोस्अ पर कार्य कर रहे पुलिस कर्मीयों को परेशानी हो रही है। जिसकेा लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम से इसय पर पहल करते हुए नदी के किनारे या अन्य जगह सभी को व्यवस्था कराने की मांग किया। पहले तो वहां गंदगी थी जिस कारण भीउ वहा कम रहती थी लेकिन मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर बिछाए गए मिटटी व सफाई के कारण साफ दिखता हैं मीट देख कर कई महिलाओं व यात्री को उल्टी व दस्त हो जाती है। रेलवे पुल के नीचे किऊल नदी के किनारे जहाँ कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किऊल नदी पर बनने वाले आरसीसी पुल के शिलान्यास किया गया था। खुले में मास की बिक्री हो रही है। वो भ...