रिषिकेष, अगस्त 25 -- हेल्प क्रॉस ट्रस्ट और वीर गोरखा कल्याण समिति देहरादून के तत्वावधान में आजाद हिंद फौज के प्रथम शहीद मेजर दुर्गामल्ल का 81वां बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। बलिदान दिवस पर शहीद दुर्गा मल्ल को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके जीवन और संघर्ष के बारे में लोगों को जानकारियां दीं। सोमवार को हेल्प क्रॉस ट्रस्ट और वीर गोरखा कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा नगर पालिका परिषद परिसर, नगर चौक तथा शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। डोईवाला महाविद्यालय में मेजर मल्ल के जीवन और संघर्षों पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि आजाद हिंद फौज के शूरवीर सपूत मेजर दुर्गा मल्ल ने जिस...