देहरादून, अगस्त 25 -- कांग्रेस ने राजीव भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए लड़ते हुए 31 वर्ष की आयु में प्राणों की आहुति देने वाले महान शहीद मेजर दुर्गा मल को श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने शहादत आज भी देश के युवाओं को देश प्रेम और देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि अल्प आयु में गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए दुर्गामल कालांतर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में शामिल हो गए और उसमें अपने अदम्य साहस और बुद्धिमता से मेजर के पद पर तैनात हुए। भारत की आजादी की लड़ाई के एक बड़े अभियान में अंग्रेज सरकार ने उनको गिरफ्तार कर लिया और 25 अगस्त 1944 को लाल किले में फांसी पर चढ़ा दिया। देहरादून के डोईवाला में एक फौजी परिवार में जन...