रिषिकेष, सितम्बर 9 -- प्राचीन शिव मंदिर बुल्लावाला मार्ग अब शहीद दीपक प्रजापति मार्ग के नाम से जाना जाएगा। मंगलवार को इस मार्ग का नामकरण आधिकारिक रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने किया। बुल्लावाला में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने शहीद दीपक प्रजापति की शहादत को याद करते हुए उनके परिवारजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान से ही हमारी सीमाएं और समाज सुरक्षित हैं। शहीद दीपक प्रजापति ने अपने कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति दी, यह मार्ग उनके त्याग का प्रतीक बनेगा। ग्राम प्रधान परविंदर सिंह बाउ ने कहा कि शहीद दीपक प्रजापति दो अगस्त 2012 में गंगौरी, उत्तरकाशी में पुलिस चौकी पर तैनात थे, इस दौरान रात लगभग 11 बजे आई भीषण बाढ़ में पूरी चौकी जलप्रलय की भेंट चढ़ गई थी। इस हादसे में चौकी पर मौजूद...