चक्रधरपुर, जुलाई 29 -- राउरकेला।नक्सली संगठन सीपीआई(माओवादी) का 28 जुलाई से शहीद दिवस सप्ताह शुरु हो गया है, जो तीन जुलाई तक चलेगा। नक्सलियों ने शहीद दिवस सप्ताह को लेकर को लेकर सुन्दरगढ़ जिले के केबलांग थाना क्षेत्र के राक्सी के बाको पत्थर खदान जाने वाले रास्ते में कई जगहों पर बैनर और पोस्टर लगाया है। जिसमें कोल्हान,सारंडा में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली सपनी हांसदा और जोंगा मारला और ऑपरेशन कगार में पार्टी के महासचिव पोलित ब्यूरो सदस्य बासवराज (नंबाला कंशवराव)को श्रद्धांजलि देने की बात लिखी है। बता दे कि भाजपा माओवादी के पूर्वी रीजनल ब्यूरों ने तीन अगस्त को झारखंड समेत पांच राज्य बंद का आह्वान किया है। 20 जुलाई से तीन अगस्त तक स्मृति सभा का आयोजन करने की बात कही है। वहीं नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी करने की सूचना मिलते ही केबलांग थाना ...