चक्रधरपुर, अगस्त 1 -- चक्रधरपुर।शहीद दिवस सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने मोनहरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न ईलाकों में गुरुवर की रात्रि पोस्टरबाजी की है। नक्सलियों द्वारा मनोहरपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर जराईकेला और मनोहरपुर जामदा मुख्य मार्ग पर स्कूल बोर्ड सहित कई जगहों पर बैनर और पोस्टर लगा दिया है। नक्सलियों द्वारा मनोहरपुर जामदा मर्ग पर कमारबेड़ा गांव के पास और डुकरीडीह गांव के चौक, पात्थरवासा गांवके चौक सहित कई जगहों पर बैनर पोस्टर लगाया है। इधर नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाने की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर बैनर और पोस्टर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दे कि नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है और तीन अगस्त को झारखंड सहित पांच राज्य बंद का आह्वान किया ह...