पटना, जनवरी 29 -- शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को पटना हाईकोर्ट में अदालती कामकाज 11: 05 बजे से शुरू होगा। शहीदों की स्मृति में 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सहित सभी जजों को दिन के 10 : 55 बजे तक हाईकोर्ट के पश्चिमी लॉन में एकत्रित होने का आग्रह किया गया है। हाईकोर्ट के अधिकारी और कर्मचारी को भी पश्चिमी गेट के सामने खुले स्थान पर एकत्रित होने का निर्देश जारी किया गया है। हाईकोर्ट के सभी न्यायमूर्ति और अधिकारी दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद कोर्ट की कार्रवाई दिन के 11: 05 बजे से शुरू होगी। इस बात की सूचना कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के आदेश से हाईकोर्ट के महानिबंधक ने जारी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...