चक्रधरपुर, जनवरी 31 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। शहीद दिवस पर पोड़ाहाट अनुमंडल मुख्यालय एसडीओ कार्यालय सहित सभी थाना, स्कूल, कॉलेज सहित सभी सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों सहित शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पोड़ाहाट एसडीओ कार्यालय में कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा और शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। वहीं, मनोहरपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी अमित खाखा की अध्यक्षता में पुलिस जवानों ने स्वतंत्रता संग्राम समेत देश में अबतक शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर एसआई राजदेव पासवान, एएसआई जितेंद्र कुमार समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे। इसके अलावा भी पोड़ाहाट अनुमंडल के कई थाना और कार्यालयों में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज: मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में गु...