सीवान, जनवरी 31 -- सीवान, हिप्र। गुरुवार को शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित विभिन्न थाना परिसरों और अन्य प्रतिष्ठानों में दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन किया। उपस्थित जनसमूह ने उनके बलिदान को स्मरण करते हुए देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ भी ली। शहीद दिवस के इस अवसर पर सभी ने महात्मा गांधी सहित देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...