बोकारो, जनवरी 31 -- बेरमो, हिटी। 30 जनवरी को शहीद दिवस पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को बेरमो में जगह-जगह याद किया गया। गोमिया कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्टी के प्रखंड कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला महासचिव रामकिशुन रविदास, प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, प्रखंड उपाध्यक्ष अभय सिन्हा, अशोक यादव, गोकुल स्वर्णकार आदि थे। साड़म के कोरोना बाजार के निकट देशभक्त नागरिक मंच की ओर से आयोजन किया गया। अध्यक्षता नागरिक मंच के संयोजक अरुण यादव ने किया। भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि गांधी जी की हत्या उनके जिस विचारधारा के कारण की गई, उस विचारधारा को आज पूरी दुनिया लोहा मान रही है। भाकपा के गोमिया अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव देवानंद प्रजापति, भाकपा के साड़म पंचायत सचिव जीतू सिंह, यु...