मुजफ्फर नगर, जनवरी 30 -- ब्लाक मुख्यालय स्थित स्वतंत्रता संग्राम स्मारक पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वैच्छिक संगठन, राजनीति दल तथा स्वयंसेवकों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश सचिव सुधीश कुमार, शिक्षाविद् मा. ऋषिपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरूण सिंह, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर सिंह, यूथ लीडर दीपांशु शर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल, शिक्षा विभाग से आजादवीर, मोनिका देवी, संतोष चेरिटेबल ट्रस्ट के मा. बिजेंद्र उपाध्याय, पंजाब नेशनल बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से संकाय प्रभारी अमित शर्मा ...