अररिया, जनवरी 31 -- बथनाहा, एक संवाददाता शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार को 56वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, बथनाहा एवं इसके अंतर्गत समस्त बाह्य सीमा चौकियों में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बिगुल बजाकर दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वाहिनी के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य बल कार्मिकों ने सहभागिता निभाई और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं शहीदों के बलिदान को स्मरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...