एटा, जनवरी 30 -- भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर सपूतों की याद में 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। जिले के सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं व राजनीतिक दल के कार्यालयों में शहीदों को नमन करने के साथ ही मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर 30 जनवरी को सुबह 11 बजे डीएम प्रेम रंजन सिंह के नेतृत्व में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों आदि ने कलक्ट्रेट परिसर में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रिय आर्य, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार मौर्य, डीआईओएस डा. इंद्रजीत प्रजापति, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार सहित कलक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी, पटल सहायक आदि उपस्थित र...