कन्नौज, जनवरी 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। श्रीमती गंगा देवी चतुर्वेदी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। एक दौरान महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। नगर के प्रमुख समाजसेवी देवकीनंदन दुबे मुन्ना और प्रधानाचार्य अनिल कुमार शुक्ला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रपिता के विषय में गीत व भाषण प्रस्तुत किए। आचार्य अनुराग त्रिपाठी ने सत्य व अहिंसा के पुजारी के व्यक्तित्व के विषय में बताते हुए कहा कि गांधी जी ने समाज की पीड़ा को महसूस किया और अपने जीवन में उतारा। परिणाम स्वरूप उन्होंने जीवन भर एक वस्त्र ही धारण किया। आचार्य संजीव पाल ने बापू का प्रिय भजन रघुपति राघव रा...