हरिद्वार, जनवरी 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर बीएचईएल के कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर, अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को 11 बजे सायरन के बजते ही, बीएचईएल के सैकड़ों कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल पर खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि दी। वाहनों पर चल रहे कर्मचारियों ने भी, सायरन के बजते ही वाहन रोककर अपने-अपने स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की । शहीद दिवस के अवसर पर बीएचईएल के उच्च प्रबंधन ने कहा कि हमारे अमर शहीदों ने देशभक्ति को, अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ने अहिंसा को हथियार बनाकर, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि गांधी जी के दूरदर्शी दृष्टिकोण ने आजादी की लड़ाई क...