रुद्रपुर, अगस्त 31 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य निर्माण सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बर्थवाल की अध्यक्षता में रविवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में राज्य आंदोलनकारियों की बैठक हुई। खटीमा आगमन पर बर्थवाल का भव्य स्वागत किया गया। बैठक में आंदोलनकारियों ने 10% क्षैतिज आरक्षण में अनदेखी, पेंशनधारी आंदोलनकारियों को चिह्नित न किए जाने और लंबित मांगों पर चर्चा की। पहले तय शहीद दिवस बहिष्कार पर भी विचार किया गया। उपाध्यक्ष बर्थवाल ने शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलनकारियों व आश्रितों ने बहिष्कार वापस लेकर कार्यक्रम में सहभागिता का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में नौ सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा गया। बैठक में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी, उत्तराखंड राज्य निर...