अलीगढ़, जनवरी 29 -- शहीद दिवस: 30 जनवरी विशेष:बापू के भस्मी पात्र देखने बेरीकेडिंग तोड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ी थी भीड़ -30 जनवरी 1948 को बापू की हत्या के बाद पूरे देश में थी शोक की लहर -गांधीजी के पार्थिव शरीर की भस्म को स्पेशल ट्रेन से इलाहाबाद ले जाया गया था -तब स्पेशल ट्रेन अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रूकी थी, पुष्पवर्षा कर दी गई थी श्रद्धांजलि -एएमयू के पूर्व छात्र अब्दुल मजीद ख्वाजा ने दिल्ली में सर्वधर्म सभा में किया था कुरान पाठ फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रपित महात्मा गांधी को लेकर कई यादें अलीगढ़ से जुड़ी हुई हैं। 30 जनवरी 1948 को गांधी जी की हत्या कर दी गई थी। तब उनके अंतिम दर्शन के लिए अलीगढ़ से भी सैकड़ों लोग दिल्ली गए थे। एएमयू के पूर्व छात्र अब्दुल मजीद ख्वाजा ने दिल्ली में बापू के अंतिम संस्कार से पहले हुई सर्वधर्म सभा ...